प्रेमिका के कब्र पर जाकर खुद को मार ली थी गोली, झाड़ी में फेंका मिला पिस्टल ,,मिंटू की नहीं हुई थी हत्या, - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 19 April 2019

प्रेमिका के कब्र पर जाकर खुद को मार ली थी गोली, झाड़ी में फेंका मिला पिस्टल ,,मिंटू की नहीं हुई थी हत्या,

समस्तीपुर :- अपनी प्रेमिका की मौत से पागल हुए मिटू ने उसके कब्र के पास जाकर खुद ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिसिया अनुसंधान में प्रथम दृष्टया यही बात सामने आयी है। पुलिस की माने तो मिटू के पिता ने भी आत्महत्या करने की बात कही है। वैसे पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही मामलों पर गहराई से जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका तकनीकी रूप से खुलासा होने की बात कही जा रही है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरुपुर स्थित कब्रिस्तान में तीन दिन पहले मिले आर्यन राज उर्फ मिटू का शव मामले में डीएसपी प्रीतिश कुमार ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बताया कि पुलिस अनुसंधान में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आया है। लेकिन पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिन्दुओं पर अनुसंधान कर रही है। पुलिस अनुसंधान में पता लगाया जा रहा है कि आखिर शव को सर्वप्रथम किसने देखा। इस बाबत मिले इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक खोखा पुलिस ने कब्रिस्तान स्थित एक झाड़ी से बरामद कर लिया है।

युवक के दाहिने कनपटी में गोली लगी थी, बाएं सिर की तरफ से बाहर निकल गयी। डीएसपी का कहना है कि युवक के शरीर पर किसी तरह का कोई जख्म नहीं था। घटना स्थल पर किसी प्रकार के संघर्ष या अन्य निशान भी मौजूद नहीं पाए गए। वैसे पोस्टर्माटम रिपोर्ट मिलने पर अन्य तकनीकी साक्ष्य मिलने की संभावना है। बरामद पिस्टल और खोखा को फारेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है।


प्रेमिका की मौत के बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ था मिटू

डीएसपी की माने तो मृतक मिटू एक लड़की से प्रेम करता था। लड़की की मौत तीन माह पूर्व हो गई थी। जिसके बाद मिटू मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया था। इस बाबत मृतक के पिता महेश राय द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें बताया गया है कि मिटू की मौत खबर पाकर पूरा परिवार मानसिक रूप से विचलित हो गया था। पंरतु बाद में पता चला कि उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। उनका बड़ा लड़का करण कुमार और रंधीर कुमार ने बताया कि जब हम शव देखे तो दाहिने जांघ के नीचे हथेली के नीचे एक पिस्टल था। उसके शव को देखकर बदहवास हो गया। इसी बीच भीड़ इकट्ठा हो गई और इसी बीच किसी ने पिस्टल को इधर-उधर कर दिया। खोजबीन के क्रम में झाड़ी से उक्त पिस्टल एवं एक खोखा बरामद किया गया।

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दर्ज की तीन प्राथमिकी

आर्यन राज उर्फ मिटू की हत्या या आत्महत्या मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज की है। पहली प्राथमिकी मृतक मिटू के पिता महेश राय द्वारा दर्ज कराई गई है। जबकि बवाल, पत्थरबाजी, तोड़फोड़, आगजनी मामले में स्थानीय बीडीओ के अलावा भमरूपुर निवासी मो. गफ्फार द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत डीएसपी ने कहा कि पूरे मामले में वीडियोग्राफी के आधार पर जो भी उपद्रवी तत्व कैमरे में कैद हुए हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उन सभी के विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, संजय कुमार, परशुराम सिंह आदि मौजूद रहे।

Via: - samastipur town


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages