हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, किसी के हताहत होने की खबर नहीं - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 April 2019

हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त, रूमा स्टेशन के नजदीक हुआ हादसा, 10 यात्री डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नजदीक रूमा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस 12303 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पूर्वा एक्सप्रेस के 10 यात्री डिब्बे सहित कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामूली रूप से घायलों को प्रथम उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

रेलवे ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कई ट्रेन के रूट्स में बदलाव किया गया। रेलवे के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से एलएचबी कोच काफी फायदेमंद साबित हुए है। यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ। 14 कोच वाली राहत ट्रेन यात्रियों के लेकर कानपुर पहुंची..जहां से 900 यात्रियों को लेकर ट्रेन निकल चुकीं है।

सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। रूमा से कानपुर के लिए यात्रियों को ले जाने के लिए 4 बसों के भी लगाया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages