पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीदों के परिवार दर्द में हैं लेकिन उनके अंदर देशभक्ति का भाव कम नहीं हुआ। भागलपुर के शहीद जवान रतन ठाकुर के पिता ने कहा, मैंने भारत माता की सेवा में एक बेटे की कुर्बानी दी है, मैं अपने दूसरे बेटे को भी युद्ध के लिए भेजूंगा, लेकिन पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।
पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के 2 सपूत भी शहीद हो गए हैं। पटना के तारेगना निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के कहलगांव निवासी रतन कुमार ठाकुर इनमें शामिल हैं। भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर का परिवार मूल रूप से कहलगांव के आमंडंडा थाना के रतनपुर गांव का रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद : पुलवामा में हुए आंतकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं. चंदौली के शहीद अवधेश कुमार, इलाहाबाद के शहीद महेश कुमार, शामली के शहीद प्रदीप, वाराणसी के शहीद रमेश यादव, आगरा के शहीद कौशल कुमार यादव, उन्नाव के शहीद अजीत कुमार, कानपुर देहात के शहीद श्याम बाबू और कन्नौज के शहीद प्रदीप सिंह ने अपनी जान देश के लिए न्योछावर कर दी।
Source: Live bihar
No comments:
Post a Comment