मुजफ्फरपुर की राजनीति में मचा ‘हड़कंप’, एक साथ 15 प्रत्याशियों के ‘नामांकन रद्द’, देखें पूरी लिस्ट.. - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 20 April 2019

मुजफ्फरपुर की राजनीति में मचा ‘हड़कंप’, एक साथ 15 प्रत्याशियों के ‘नामांकन रद्द’, देखें पूरी लिस्ट..

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही धीरे धीरे मुजफ्फरपुर में चुनावी तापमान बढ़ रहा था की चुनाव आयोग ने एक साथ ही 15 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया है, जिसके बाद अब मुजफ्फरपुर का सियासी तापमान अभी से ही तपिश का एहसास करा रहा है.
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से प्रथम दृष्टया जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है वह निम्नलिखित है.
कुल 15 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया है..

(1) – अरविंद कुमार
(2) – ऐशामूल हसन रहमानी
(3) – दीपक कुमार
(4) – नबी हसन
(5) – विमलेश्वर प्रसाद
(6) – मनोज कुमार चौधरी
(7) – मोहन राय
(8) – राजेश कुमार साहू
(9) – विजय कुमार चौधरी
(10) – अजय कुमार
(11) – आशुतोष कुमार शाही
(12) – तमन्ना हाशमी
(13) – दारोगा प्रसाद कुशवाहा
(14) – मोहम्मद हबीब हुसैन
(15) – मो. गुलाम मुर्तजा

गौरतलब है कि आज दोपहर को ही राष्ट्रीय संभावना पार्टी के प्रतियाशी अरविंद कुमार और गजपा के विमलेस्वर प्रसाद के नामांकन रद्द होने से नाराज दोनो प्रत्याशिय ने समाहरणालय परिसर में मिट्टी तेल शरीर पर केरोसीन डाल कर आत्म हत्या का प्रयाश किया था जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिश ने दोनों को हिरासत में लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages