फिर हादसों का शहर बना “मुजफ्फरपुर”, बेलगाम ट्रक ने ली छात्रा की जान… - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 April 2019

demo-image

फिर हादसों का शहर बना “मुजफ्फरपुर”, बेलगाम ट्रक ने ली छात्रा की जान…

मुज़फ्फरपुर के कांटी में बेलगाम वाहन ट्रक ने एक बार फिर से ली कोचिंग के छात्रा की जान। लोगों में काफी आक्रोश।
यह घटना कांटी नगर पंचायत क्षेत्र के कांटी प्रखंड चौक के आगे सिनेमा हॉल के समीप कांटी मड़वन मुख्य मार्ग में घटी जहां एक बेलगाम ट्रक की ठोकर से एक कोचिंग की छात्रा स्वेता सुरभी उम्र 19 वर्ष पिता रंजीत साह ग्राम नेकनामपुर पारु के निवासी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
IMG_20190413_100509

छात्रा स्वेता सुरभी के नाना राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जयलाल साह की नतिनी है और ग्राम कांटी थाना क्षेत्र के शेरना निवासी बताई गई है।

वही ट्रक के चालक को स्थानीय ग्रामीनो ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है एवं ट्रक को भी पकड़ लिया है।

आपको बता दे की कांटी नगर पंचायत क्षेत्रों में बड़े वाहनों की तेज रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे है।
वहीं हादसे को रोकने में प्रशासन व परिवहन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है, जिससे लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।।


सौजन्य: - muzaffarpur wow

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *