मुज़फ्फरपुर के कांटी में बेलगाम वाहन ट्रक ने एक बार फिर से ली कोचिंग के छात्रा की जान। लोगों में काफी आक्रोश।
यह घटना कांटी नगर पंचायत क्षेत्र के कांटी प्रखंड चौक के आगे सिनेमा हॉल के समीप कांटी मड़वन मुख्य मार्ग में घटी जहां एक बेलगाम ट्रक की ठोकर से एक कोचिंग की छात्रा स्वेता सुरभी उम्र 19 वर्ष पिता रंजीत साह ग्राम नेकनामपुर पारु के निवासी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
छात्रा स्वेता सुरभी के नाना राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जयलाल साह की नतिनी है और ग्राम कांटी थाना क्षेत्र के शेरना निवासी बताई गई है।
वही ट्रक के चालक को स्थानीय ग्रामीनो ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है एवं ट्रक को भी पकड़ लिया है।
आपको बता दे की कांटी नगर पंचायत क्षेत्रों में बड़े वाहनों की तेज रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे है।
वहीं हादसे को रोकने में प्रशासन व परिवहन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है, जिससे लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।।
सौजन्य: - muzaffarpur wow
यह घटना कांटी नगर पंचायत क्षेत्र के कांटी प्रखंड चौक के आगे सिनेमा हॉल के समीप कांटी मड़वन मुख्य मार्ग में घटी जहां एक बेलगाम ट्रक की ठोकर से एक कोचिंग की छात्रा स्वेता सुरभी उम्र 19 वर्ष पिता रंजीत साह ग्राम नेकनामपुर पारु के निवासी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
छात्रा स्वेता सुरभी के नाना राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जयलाल साह की नतिनी है और ग्राम कांटी थाना क्षेत्र के शेरना निवासी बताई गई है।
वही ट्रक के चालक को स्थानीय ग्रामीनो ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी है एवं ट्रक को भी पकड़ लिया है।
आपको बता दे की कांटी नगर पंचायत क्षेत्रों में बड़े वाहनों की तेज रफ्तार से लगातार हादसे हो रहे है।
वहीं हादसे को रोकने में प्रशासन व परिवहन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है, जिससे लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।।
सौजन्य: - muzaffarpur wow
No comments:
Post a Comment