मतदान को लेकर प्रशासन रही एलर्ट, DIG मनुमहाराज ने किया बूथ का निरीक्षण! - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 12 April 2019

demo-image

मतदान को लेकर प्रशासन रही एलर्ट, DIG मनुमहाराज ने किया बूथ का निरीक्षण!

जमुई सुरक्षित मतदान को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनुमहाराज जमुई लोकसभा क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण में कोई कसर नहीं छोड़ी।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशाशन पूरी तरह एलर्ट रही।हालांकि मनुमहाराज पुलिस बल के साथ घूम-घूम कर क्षेत्र का जायज़ा ले रहे थे तो वहीं डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी जगुनाथरेड्डी भी सुरक्षित मतदान करवाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी।वहीं डीआईजी मनुमहाराज अतिनक्सल प्रभावित बूथ का निरीक्षण करते हुए शहर स्थित +2उच्च विद्यालय जमुई पहुँचे जहाँ उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र और गुलाबी मतदान केंद्र का निरीक्षण किये।साथ ही उन्होंने कहा कि इस महापर्व में सभी मतदाता बढ़ चढ़ बेखौफ होकर हिस्सा लें।वहीं उन्होंने कहा कि अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में चिन्हित बूथों पर एरिया डोमिनेशन किया गया है।नक्सलियों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी हाल में नक्सली माहौल को बिगाड़ नहीं पाएंगे.

Screenshot_2019-04-12-06-19-49-889_com.facebook.katana



वहीं बरहट के कुकुरझप डैम के पास नक्सलीयों द्वारा वोट बहिष्कार के पर्ची साटने के बाद मनुमहाराज ने क्षेत्र का जायजा लिया और ग्रामीणों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि सुरक्षित मतदान को लेकर जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए हैं।बताते चलें कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के चार विधान सभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने की वजह से सुबह 07 बजे से 04 बजे तक ही मतदान हुआ।हालांकि मतदान को जो प्रतिशत है अगले लोकसभा की अपेक्षा 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो लगभग 49 प्रतिशत मतदान हुए थे जबकि 2019 में लगभग 54%मतदान हुआ है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मतदान में बढ़ोतरी हुई है।
Screenshot_2019-04-12-06-19-22-472_com.facebook.katana

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *