अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में जमकर पत्थरवाजी, कार्यक्रम बीच में ही करना पड़ा बंद - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 February 2019

demo-image

अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में जमकर पत्थरवाजी, कार्यक्रम बीच में ही करना पड़ा बंद

images%252815%2529



औरंगाबाद : जिले के सौर तीर्थ स्थल देव में आज भगवान सूर्य के जन्मदिवस पर आयोजित प्रथम दिन के कार्यक्रम में अक्षरा सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी । अक्षरा सिंह का कार्यक्रम जैसे ही अपने शुरुर में चढ़ा ही था कि दर्शको और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई , नोकझोंक समाप्त भी नही हो पाया था कि पुलिस ने दर्शको के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया । लाठीचार्ज होने के बाद पुलिस और दर्शक आमने सामने हो गए । अक्षरा सिंह के कार्यक्रम के दौरान पब्लिक भी काफी आक्रोशित हो है और गुस्साए लोगो ने जमकर कुर्सियां तोड़ी । दर्शको का गुस्सा इतना से नही कम हुआ बल्कि आक्रोशित दर्शको ने महोत्सव के पंडाल पर पत्थरबाजी करने लगे जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी बरसानी शुरू कर दी । भारी हंगामा तोड़फोड़ और पत्थरबाजी के मद्देनजर मंच की संचालक सोनी कुमारी और खुद भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह ने भी महोत्सव मंच से दर्शको की शान्ती के लिए अपील की , इधर दर्शको ने अक्षरा सिंह की अपील को भी दरकिनार कर दिया और पुलिस कर्मियों के साथ झड़प धीरे धीरे हिंसक झड़प में तब्दील हो गई और अंततः अक्षरा सिंह के कार्यक्रम को समय से पहले रद्द कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस झड़प में कई लोगो को गंभीर चोटें भी आई है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *