इंटरमीडिएट के दो विषयों की परीक्षा का समय बदला गया, आप भी देख लें - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 February 2019

demo-image

इंटरमीडिएट के दो विषयों की परीक्षा का समय बदला गया, आप भी देख लें

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि इंटरमीडिएट (12वीं) की वार्षिक परीक्षा-2019 के तहत निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया है। बोर्ड ने विभाग और वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के एनआरबी (NRB ) और एमबी (MB) विषय की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। सम्बंधित विषय से जुड़े परीक्षार्थियों के लिए ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले इन विषयों के लिए जारी किये कार्यक्रम के तहत 14.02.2019 को ही दोनों विषयों की परीक्षाएं प्रथम पाली में होनी थीं। जिसका समय 9 :30 से 12 : 45 था। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब इन विषयों की परीक्षाएं 14.02.2019 को प्रथम पाली में एनआरबी (NRB) की परीक्षा 9 :30 बजे पूर्वाहन से 11:15 पूर्वाहन तक और 16.02.2019 को द्वितीय पाली में एमबी (MB) की परीक्षा 1:45 बजे अपराहन से 3:30 बजे अपराहन तक होगी।

Screenshot_2019-02-13-10-32-22-907_com.facebook.katana

परीक्षा समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,  दोनों विषयों  की परीक्षा पहले एक ही साथ ली जाती थी। ये दोनों विषय 50-50 पूर्णांकों के हैं। इन विषयों के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका, ओ.एम.आर शीट दी जाती है। एनआरबी (NRB) और एमबी (MB) विषय के विषय कोड अलग-अलग हैं। ऐसी स्थिति में दोनों विषयों के विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका और ओएमआर उत्तर-पत्रक साथ देने पर कुछ परीक्षार्थियों द्वारा गलती से एनआरबी की उत्तरपुस्तिका में एमबी और एमबी की उत्तरपुस्तिका में एनआरबी का उत्तर अंकित किया जा सकता है।

ऐसे में गलत कोड या उत्तर अंकित करने वालो परीक्षार्थियों  के परीक्षाफल में गड़बड़ी हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के हित में यह फैसला लिया है कि दोनों विषयों की परीक्षाएं अलग- अलग पालियों में ली जाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *