NNB,LIVE,BIHAR ,पूर्वी चंपारण घोड़ासहन कुमार गौरव की रिपोर्टिंग
NNB,LIVE,BIHAR
की तरफ से शहीदों को सलाम करता हूं
जम्मू काष्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 42 जवानों के षहादत पर घोड़ासहन में ढाका विधान सभा के पर्वू प्रत्याषी व जदयू नेता राम पुकार सिन्हा के नेतृत्व में एक विषाल कैडिल मार्च षहीद भगत सिंह से निकाला गया। जो पुरे षहर का परिभ्रमण करते हुए पुनः भगत सिंह चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा में परिणत हो गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते श्री सिन्हा ने कहा कि देष के जवानों की षहादत कभी बेकार नही जाएगी। उन्होने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अविलम्ब पाकिस्तान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाई करने की मांग की। इस कार्यक्रम में मेडिकल एषोसियन के सदस्यों ने भी भारी संख्या में सिरकत की। श्रद्धांजलि सभा में डॉ अषोक कुमार, डॉ मुकेष कुमार, सबाना परविण, षिक्षक धर्मेन्द्र धर्मेन्द्र सिंह, ष्याम कुमार, अनवर अली, रंजेष सिन्हा, सुनिल यादव, नागेष्वर जायसवाल, प्रभु नारायण, सीमा जायसवाल, मंगल कुषवाहा, ब्रहमदेव साह, ललन कुमार, राजेष्वर यादव समेत सैकड़ों लोगो ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment