पकड़ीदयाल नगरपंचायत के नेहरू चौक पर श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के प्रति हजारों की संख्या में लोगों ने अश्रु पूर्ण श्रधांजलि अर्पित किया।लोगों ने पाकिस्तान विरोधी तख्ती लगा कर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।पकड़ीदयाल नेहरू चौक से सभी मुख्य मार्गो में कैंडिल मार्च निकाला गया।कैंडिल मार्च निकलने के बाद पकड़ीदयाल नेहरू चौक पर शहीद जवानों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।कैंडिल मार्च एंव श्रधांजलि सभा को सफल बनाने तथा घटना की निंदा करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष पति बसंती प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण प्रसाद जायसवाल,राजेश जायसवाल"पप्पू", लक्की जायसवाल, गौतम केसरी, संदीप जायसवाल, शिक्षक शशिरंजन गुप्ता, किरण कुमार,सोनू सर्राफ,सुभाष यादव, मनीष चौधरी, नवोदय क्लासेज के अभिनंदन जायसवाल,धर्मेन्द्र सिंह, प्रिंस कुमार,धीरज तिवारी,ब्रजेश तिवारी, कोचिंग संस्थान के विद्यार्थी जानवी राज, तान्या राज सहित सैकड़ों विद्यार्थी तथा आम लोग शरीक थे।बजरंग दल के लड़कों ने पाकिस्तान विरोधी जमकर नारे लगाये एंव कैंडिल मार्च को सफल बनाया
Post Top Ad
Saturday, 16 February 2019

Home
Unlabelled
पकडीदयाल , पुलवामा षहीदों को श्रद्धांजली ! ! निकाला गया कैडल मार्च !
पकडीदयाल , पुलवामा षहीदों को श्रद्धांजली ! ! निकाला गया कैडल मार्च !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।.
No comments:
Post a Comment