SP हरप्रीत कौर बोली 3 प्राथमिकी होगी दर्ज 9 जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात, - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 18 April 2019

SP हरप्रीत कौर बोली 3 प्राथमिकी होगी दर्ज 9 जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात,

समस्तीपुर:- मुफ्स्लिल थाना के मोहनपुर और भमरूपुर में वैसे तो शांति बनी रही, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस चौकस रही। मंगलवार को बवाल के बाद नौ जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात की गयी पुलिस दूसरे दिन भी डटी रही, जबकि गश्ती दल लगातार गश्त लगाता रहा।

गौरतलब है कि मोहनपुर के महेश राय के पुत्र आर्यन राज उर्फ मिन्टू की गोली मार कर की गयी हत्या से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को मोहनपुर में इस कदर बवाल किया था कि पुलिस को उस पर नियंत्रण के लिए लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा था। वहीं डीएम दिवेश सेहरा और एसपी हाप्रीत कौर को स्वयं मोर्चा संभालने के लिए पहुंचना पड़ा था।


बुधवार को भी पुलिस बवाल से प्रभावित हुए मोहनपुर और भमरूपुर में अपनी सरगर्मी बनाये हुए थी ताकि कोई बवाल फिर न हो सके। मोहनपुर में तो पुलिस के जवान चार जगहों पर और मोहनपुर से भमरूपुर जाने वाले रास्ते में तीन जगह तथा मामले में कथित आरोपी के घर के पास दो जगह पुलिस डटी हुई है।

एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मृत छात्र के परिजन ने आवेदन दिया है। प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बवाल मामले में पुलिस की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। उसकी भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा जिनके घर पर हमले हुए हैं उनकी ओर से भी आवेदन आया है। कार्रवाई होगी। दोनों जगह पुलिस तैनात है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages