शहीद की पत्नी ने कहा-मोदी जी पूरे पाकिस्तान को उड़ा दो..अब और कितने जवानों की लाश देखोगे - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 February 2019

शहीद की पत्नी ने कहा-मोदी जी पूरे पाकिस्तान को उड़ा दो..अब और कितने जवानों की लाश देखोगे

New Delhi : जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी घटना में देवरिया का जवान विजय कुमार मौर्य शहीद हो गए है। जब यह सूचना उनके गांव पहुंची तो मातम फैल गया। पति की मौ’त को लेकर शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी आक्रोशित है। शहादत की खबर मिलने के बाद बेटी को गोद में लिए शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी रोती रहीं।



उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत के लिए सबक सिखाओ। पाकिस्तान को उड़ा देना चाहिए। सरकार कड़े कदम उठाए। उनके पिता को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन इस घटना से वह आक्रोशित भी है। उनका कहना है कि खून के बदले खून हो। पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। इससे पहले भी इनके पति पर हमला हो चुका है। कोई कुछ नहीं करता पहले भी लोग शहीद हए हैं और आज भी। जिंदगी भर हमे झेलना है।

वहीं, शहादत की खबर मिलने के बाद गांव के लोग शहीद के घर के बाहर जमा हो गए। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ़ नारेबाजी की। शहीद के पिता ने बताया कि विजय आठ फरवरी को छुट्टी पर गांव आये थे और नौ फरवरी को वापस लौट गए।उन्होंने बताया कि विजय अपने तीन भाइयों में तीसरे नम्बर के थे। बड़े भाई गुजरात मे नौकरी करते हैं। विजय की एक डेढ़ साल की बेटी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages