तुमने जवानों के खून से वैंलेंटाइन डे मनाया….हम आतं’कवादियों के भस्म से महाशिवरात्री मनाएंगे - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 February 2019

demo-image

तुमने जवानों के खून से वैंलेंटाइन डे मनाया….हम आतं’कवादियों के भस्म से महाशिवरात्री मनाएंगे

New Delhi: तुमने जवानों के खू’न से वैलेंटाइन डे का प्यार मनाया है, हम आतं’कवादियों के भस्म से महाशिवरात्री मनाएंगे। अब सिर्फ तांडव होगा। क्या फायदा पृथ्वी, अग्नि मिसाइल, अर्जुन टैंक, सुखोई विमानों, ब्रम्होस, अरिहंत, विक्रमादित्य जैसे घा’तक हथि’यारों का? देश के जवानों पर हो रहे इन हम’लों से तो यही साफ नजर आता है कि ये अब सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त का मेला है।


जम्मू कश्मीर में हुए सबसे बड़े आतं’की हमले से पूरे हिंदुस्तान के लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर आतं’कियों से बदला लेने की बातें कर रहे हैं। ट्वीटर हो या फेसबुक सोशल मीडिया में हर जगह लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है इन आतं’कियों से हमारे देश के जवानों के बलिदानों का बदला लेने का।
IMG-20190214-WA0035

डॉक्टर कुमार विश्वास ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि- सबसे पहले तो ये हुर्रियत-वुर्रियत जैसे अलगाववादी संगठनों और हमारे टैक्स के पैसे से पल रहे इनके नेताओं को पकड़ के कालापानी दो या इनके पृष्ठभाग पर भीषण पदप्रहार करके इनके वांछित नरक पाकिस्तान दफा करो। कर दो पीएम मोदी जी इतिहास और समय दोनों आभारी रहेगा। कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट किया कि सियायतदानों, मत बार-बार देश का सब्र खोदिए, अब इन कुत्तों की कब्र खोदिए…बस

सीआरपीएफ ह’मले की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा- “पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हटमला एक निंदनीय घटना है। मैं इस कायरपूर्ण हमले की आलोचना करता हूं। हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। श’हीद जवानों के परिजानों के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। घायल जल्द स्वर्थ हो जाएं।

पुलवामा में तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देख पूरे हिंदुस्तान का दिल दहल गया। घटना में इस्तेमाल हुआ वि’स्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। हम’ले में श’हीद हुए जवानों के क्षत-विक्षत श’व जम्मू-कश्मीर हाइवे पर दूर तक बिखर गए थे। विस्फोट की आवाज सुनाई देते ही दुकानवाले अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग गए थे। इस आतं’की हमले से पूरा देश कांप उठा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आ’तंकवा’दियों ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हम’ला किया। ह’मले में श’हीद हुए 44 जवानों के क्षत-विक्षत शव जम्मू-कश्मीर हाइवे पर दूर तक बिखर गए। कुछ श’वों की हालत तो इतनी खराब है कि उनकी शिनाख्त में काफी वक्त भी लग सकता है।


काश अगर उस अलर्ट को जवानों ने मान लिया होता, तो आतं’की अपने मंसूबे पर कामयाब ना होते। इस हम’ले के बाद सड़क पर बिछी ला’श की तस्वीर देख आप कांप उठेंगे। हम’ले के बाद दूर तक जवानों की ला’शे बिछ गईं।  धमा’का इतना तेज था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमा’के के बाद सड़क खू’न से सन गई है। जगह-जगह मलबा और श’व बिखरे हुए हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है। इस आतं’की हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली है। फिलहाल सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कश्मीर के ही युवक ने ये हम’ला किया है जो चिंता की विषय है। आतं’की का नाम आदिल अहमद डार बताया जा रहा है।

इस हम’ले के बाद कई जवानों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है।  उरी के बाद 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में हुआ ये दूसरा सबसे बड़ा हम’ला बताया जा रहा है। इस आतं’की हमले में देश की सुरक्षा में तैनात कीरब 44 जवान शहीद हो गए, वहीं कई जवान घायल बताए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *