अभी-अभी: तीनों सेनाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर रहे हैं मोदी..आज ही होगा पाकिस्तान पर सीधा हमला! - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 February 2019

demo-image

अभी-अभी: तीनों सेनाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर रहे हैं मोदी..आज ही होगा पाकिस्तान पर सीधा हमला!

New Delhi:  जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आ’तंकी ह’मले को लेकर प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अह’म बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पाकिस्तान पर सीधा ह’मला करने का फैसला हो सकता है।
IMG_20190215_101922

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, एनएसए अजीत डोवाल, खुफिया विभाग (आईबी) के उच्च अधिकारियों के अलावा तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी शामिल है। बैठक में सीआरपीएफ के डीजी पुलवामा आ’तंकी ह’मले के बारे में कमेटी (CCS) को जानकारी देंगे।

बैठक के बाद डीजी सीआरपीएफ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर रवाना हो जाएंगे। राजनाथ सिंह घायलों से मिलने अस्पताल भी जाएंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। बीजेपी ने भी आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलवामा आ’तंकी ह’मले में अब तक 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हो चुके है, जबकि कई घायल जवान अभी भी अस्पताल में भर्ती है। ये ह’मला गुरुवार को जम्मू श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ (CRPF) के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) के जरिए किया गया। सीआरपीएफ के वाहनों पर यह ह’मला उस वक्त हुआ, जब सेना के जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था।

हालातों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने कश्मीर घाटी और जम्मू में इंटरनेट सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी है।इस काफिले में 78 वाहन शामिल थे, जिनमें 2500 सुरक्षाकर्मी सवार थे। आ’तंकियों ने इलाके में जवानों पर पहले गोलीबारी की और फिर उन पर कार के जरिये आईईडी ब्‍लास्‍ट किया।

सेना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 2001-02 में आ’तंकियों ने इसी तरह के फियादिन ह’मले को अंजाम दिया था। सेना का कहना है कि सेना ने जिस तरह से आ’तंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है, उसमें उनकी बौखलाहट बढ़ गई है। इसी कारण उन्‍होंने आईएसआईएस की तर्ज पर ये ह’मला किया है।

जैश ने काफिले पर फिदायीन ह’मला करने वाले आ’तंकी आदिल ऊर्फ वकास का वीडियो जारी किया। वीडियो में दक्षिण कश्‍मीर के काकपोरा के रहने वाले वकास जैश के झंडे के आगे बैठा हुआ दिख रहा है। उसके सामने ग्रेनेड और अत्याधुनिक राइफल रखी हुई है।

वीडियो की शुरुआत करते हुए वकास कह रहा है, ‘जब तक यह वीडियो आप लोगों तक पहुंचेगा उस समय मैं जन्‍नत में मजे लूट रहा होऊंगा। मैंने जैश ए मोह’म्‍मद में आ’तंकी के रूप में एक साल बिताया और यह मेरा कश्‍मीर के लोगों के लिए आखिरी मैसेज है।’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *