बिहार के छपरा में एक बहन की डोली और भाई की अ’र्थी साथ-साथ उठी। घटना पानापुर के रसौली गांव की है। इस घटना को लेकर पूरा गांव गमगीन रहा। एक तरफ जहां बेटी घर से खुशी-खुशी विदा हुई वहीं घर का जवान बेटा जाते-जाते सबको रूला गया।
दरसल जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात संदीप नामक युवक के बहन स्वीटी की शादी थी। अपनी बहन की शादी का कुछ सामान लाने संदीप बाजार जा रहा था इसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गया। जख्मी हालत में संदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौ’त हो गई। गुरुवार की सुबह जब बहन की शादी हो गई और विदाई की घड़ी आई तब संदीप की ला’श भी दरवाजे पर पहुंची। इस घटना के बाद पूरे गांव में मा’तम पसर गया।
आपको बता दें कि तीन भाई बहनों में स्वीटी सबसे बड़ी थी जबकि एक छोटा भाई सुमन कुमार सिंह है। उसके दरवाजे पर बारात बसंतपुर थाने के सिपाह गांव से आई थी। मृतक युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इस घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
दरसल जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात संदीप नामक युवक के बहन स्वीटी की शादी थी। अपनी बहन की शादी का कुछ सामान लाने संदीप बाजार जा रहा था इसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गया। जख्मी हालत में संदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौ’त हो गई। गुरुवार की सुबह जब बहन की शादी हो गई और विदाई की घड़ी आई तब संदीप की ला’श भी दरवाजे पर पहुंची। इस घटना के बाद पूरे गांव में मा’तम पसर गया।
आपको बता दें कि तीन भाई बहनों में स्वीटी सबसे बड़ी थी जबकि एक छोटा भाई सुमन कुमार सिंह है। उसके दरवाजे पर बारात बसंतपुर थाने के सिपाह गांव से आई थी। मृतक युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इस घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
No comments:
Post a Comment