एक साथ निकली बेटी की डोली और बेटे की अ’र्थी, रो पड़ा पूरा गांव - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 14 February 2019

demo-image

एक साथ निकली बेटी की डोली और बेटे की अ’र्थी, रो पड़ा पूरा गांव

 बिहार के छपरा में एक बहन की डोली और भाई की अ’र्थी साथ-साथ उठी। घटना पानापुर के रसौली गांव की है। इस घटना को लेकर पूरा गांव गमगीन रहा। एक तरफ जहां बेटी घर से खुशी-खुशी विदा हुई वहीं घर का जवान बेटा जाते-जाते सबको रूला गया।
Screenshot_2019-02-14-22-10-21-825_com.facebook.katana

दरसल जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात संदीप नामक युवक के बहन स्वीटी की शादी थी। अपनी बहन की शादी का कुछ सामान लाने संदीप बाजार जा रहा था इसी दौरान वो सड़क हादसे का शिकार हो गया। जख्मी हालत में संदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौ’त हो गई। गुरुवार की सुबह जब बहन की शादी हो गई और विदाई की घड़ी आई तब संदीप की ला’श भी दरवाजे पर पहुंची। इस घटना के बाद पूरे गांव में मा’तम पसर गया।
IMG-20190214-WA0054

Screenshot_2019-02-14-22-11-04-967_com.facebook.katana
आपको बता दें कि तीन भाई बहनों में स्वीटी सबसे बड़ी थी जबकि एक छोटा भाई सुमन कुमार सिंह है। उसके दरवाजे पर बारात बसंतपुर थाने के सिपाह गांव से आई थी। मृतक युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इस घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *