केस सुलह नहीं करने पर महिला को तेज हथियार से काट कर किया घायल - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 February 2019

demo-image

केस सुलह नहीं करने पर महिला को तेज हथियार से काट कर किया घायल

पवन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

पूर्वी चंपारण/घोड़ासहन थाना के मधुबनी गांव में पूर्व के विवाद में हुए केस सुलह नहीं करने पर महिला को तेज हथियार से हमला कर कई अंगों को काटकर जख्मी कर दिया। यह घटना मंगलवार शाम की है। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला का नाम शोभा कुमारी है। जख्मी महिला की पति नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि मै शहर में बिजली मिस्त्री का काम करता हूं। जब मैं अपने गांव गया तो पूर्व के मारपीट के मामले को लेकर केस सुलह करने के लिए मेरे पाटीदारों ने दबाव बनाया। मैं केस सुलह करने से इनकार करते हुए खेत में खाद छिड़काव के लिए चला गया। इसी बीच मौका का फायदा उठाकर  मिश्रीलाल प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, विकास कुमार, व सीता देवी एकाएक घर में घुस कर तेज हथियार से मेरे पत्नी की शरीर पर कई जगह काट दिया। खून से लथपथ घायल महिला को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है। घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों ने नगर थाना मोतिहारी में एक लिखित आवेदन दिया गया है। उक्त घटना को लेकर पीड़िता द्वारा पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगा रही है। अब देखना यह है कि पीड़िता को पुलिस सही इंसाफ कब तक दिला रही है।अगर ऐसे हमलावरों को सजा नहीं दी गई तो देखा देखी समाज में और अत्याचार बढ़ेंगे और इसका शिकार बेकसूर लोग ही बनेंगे।

.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAZZX10Hh6wB_Uoqrt2vhrIkPuY9kjcLT0QjX0kTL8954oIO5ziZIHqC5HDYD9YOx-vux0se5tB_YG2PcBEcni4BzJlrHlJy_eb7UkuS2mGynThfxybC4DqwikbNxKnv7nMDFZ2LDV5R05/पूर्वी चंपारण/घोड़ासहन

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *