NNB,LIVE,BIHAR से कुमार गौरव रिपोर्टिंग
आज पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के रूपनी गांव से कि एक नक्सली की गिरफ़्तारी की गयी है।गिरफ्तार नक्सली का नाम बब्लू राम उर्फ मिठ्ठू राम है, जो पताही थाना के महमादा परसौनी गांव का रहने वाला है।आज मिट्ठू कि गिरफ्तारी उसके ससुराल रूपनी गांव से हुई है।गिरफ्तार नक्सली विगत 6 माह पूर्व जेल से छूट कर आया था।उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।गिरफ़्तार नक्सली बब्लू राम उर्फ मिट्ठू राम पर चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला दर्ज है।वही नक्सली मिट्ठू पर पताही थाना कांड संo84/05, 85/05, 34/17, शिवहर थाना कांड संo-91/07,बैरगनिया थाना कांड संo-28/05, 62/05 दर्ज है।नक्सली मिठ्ठू राम कि गिरफ्तारी एसपी (अभियान)श्री गौरव के नेतृत्व में पताही थानाध्यक्ष,जिला पुलिस,एसएसबी एंव सैप के जवान शामिल थे।
READ ALSO-सीवान में स्टेशन मास्टर को अपराधियों ने घर से बुलाया फिर सरेआम मारी गोली

पूर्वी चंपारण पकड़ीदयाल
आज पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के रूपनी गांव से कि एक नक्सली की गिरफ़्तारी की गयी है।गिरफ्तार नक्सली का नाम बब्लू राम उर्फ मिठ्ठू राम है, जो पताही थाना के महमादा परसौनी गांव का रहने वाला है।आज मिट्ठू कि गिरफ्तारी उसके ससुराल रूपनी गांव से हुई है।गिरफ्तार नक्सली विगत 6 माह पूर्व जेल से छूट कर आया था।उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।गिरफ़्तार नक्सली बब्लू राम उर्फ मिट्ठू राम पर चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने का मामला दर्ज है।वही नक्सली मिट्ठू पर पताही थाना कांड संo84/05, 85/05, 34/17, शिवहर थाना कांड संo-91/07,बैरगनिया थाना कांड संo-28/05, 62/05 दर्ज है।नक्सली मिठ्ठू राम कि गिरफ्तारी एसपी (अभियान)श्री गौरव के नेतृत्व में पताही थानाध्यक्ष,जिला पुलिस,एसएसबी एंव सैप के जवान शामिल थे।
READ ALSO-सीवान में स्टेशन मास्टर को अपराधियों ने घर से बुलाया फिर सरेआम मारी गोली
No comments:
Post a Comment