गेहूं के खेत में अज्ञात शव मिलने से आस पास के गांवों में फैली सनसनी - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 12 April 2019

demo-image

गेहूं के खेत में अज्ञात शव मिलने से आस पास के गांवों में फैली सनसनी

मधुबनी: खिरहर थाना क्षेत्र के पहरा व हरलाखी थाना क्षेत्र के हरसुवार गांव के बीच ठाड़ी चौरी स्थित एक किसान के गेहूं खेत में अज्ञात शव पाए जाने पर आस पास के गांव में सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे स्थानीय कुछ किसानो ने गेहूं के खेत में लावारिस अवस्था में अज्ञात शव को फेका हुआ देखा। अज्ञात शव को देखते ही लोगों ने फोन कर एक दूसरे को जानकारी देना शरू किया। फिर क्या था शव मिलने की खबर आस पास के गांव में फैल गई और सभी गांव से सैकड़ो की संख्या में लोग आने लगे और शव को देखकर घटना के संबंध में खेद जताने लगे।


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खिरहर व हरलाखी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खिरहर थाना के एसआई फिरोज अहमद खान व हरलाखी थाना के एसआई विनय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांचकर शव की पहचान करने का भरपूर प्रयास किया। पुलिस ने अपने तरीके से शव का मुआयना करने के बाद देखा कि मृतक के गले में जूते का फीता कसकर बंधा हुआ था और सिर ईंट के टुकड़े से कुचला हुआ था। ईंट का टुकड़ा शव के नजदीक पाया गया जिसमे मृतक के बाल व खून के धब्बे लगे हुए थे। शव की स्थिति को देखने के उपरांत पुलिस व स्थानीय लोगों ने मृतक की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने की आशंका जताई है। हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सका। चुकि स्थानीय लोगों के अनुसार शव मिलने का स्थल खिरहर थाना क्षेत्र में था इसलिए खिरहर थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Screenshot_2019-04-12-11-27-16-606_com.facebook.katana




पुलिस ने शव के नजदीक फेंके हुए ईंट के टुकड़े को जब्त कर थाने ले गई। इस बावत खिरहर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव की स्थिति को देखते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *