शेखपुरा : बरबीघा के तेतारपुर मालती पोखर तालाब में महापर्व चैती छठ मेला में गए एक युवक की स्नान करने के दौरान डूबने की खबर सूत्रों से मिली जिसके बाद डूबता हुआ देख आस पास के लोगों ने तालाब से निकाल उसे अस्पताल पहुंचाया,चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक बरबीघा नगर के महुआतल निवासी नरेश साव का 30 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार था
सौजन्य: - सोनू मिश्रा (चौपाल)
सौजन्य: - सोनू मिश्रा (चौपाल)
No comments:
Post a Comment