बिहार के सीवान में अपराधियों ने कहर जारी है. यहां अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक स्टाफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मामला जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के परौली नहर का है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने नहर का काम कर रही कमला आदित्य कम्पनी के वर्कर सुमित को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि इसी कम्पनी के क्लर्क से पिछले महीने 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी की मांग तीन बाइक सवार अपराधियों ने की थी जिसके बाद हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. रविवार को दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने सुमित को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक नहर का काम करा रही कम्पनी कमला आदित्या का कर्मचारी था.
सुमित तिवारी मूल रूप से हाजीपुर का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये हैं. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है और कुछ भी बोलने से बच रही है.
No comments:
Post a Comment