पुलिस ने मुर्गी लूट मामले में दस क्विंटल मुर्गी सहित तीन को पकड़ा - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 10 December 2018

demo-image

पुलिस ने मुर्गी लूट मामले में दस क्विंटल मुर्गी सहित तीन को पकड़ा

समस्तीपुर अनुमंडल के घटहो ओ.पी क्षेत्र के अंतर्गत खेदरपुर-दयाल चौक सड़क पर से बीते रविवार को कुछ बदमाशो ने मुर्गी व्यवसाई मो.एजाज पिता मो.असलम कुरेशी थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर निवासी अपने बलोरो पिकअप से 18 क्विंटल मुर्गी लोड कर ग्राम हैतीमपुर से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम मेँ एक कार पर सवार चार अपराधियों ने बलोरो पिकअप से 18 क्विंटल मुर्गी सहित लूट कर ले गये.

इस संबन्ध मेँ घटहो ओ.पी मेँ कान्ड संख्या 147/18 दर्ज कराई गई  इस घटना का उड्भेदन घटहो ओ.पी परिसर मेँ डीएसपी कुन्दन कुमार करते हुये कहा कि घटना के बाद एस.आई.टी टीम का गठन किया गया । जिसमें अंचल निरीक्षक रनजी कुमार निराला, घटहो ओ.पी थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा, उजियारपुर थानाध्यक्ष मनोज सिंह,पि.टी.सी कृष्ण कांत सिंह शामिल थे ।

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना मेँ संलिप्त अरविंद कुमार साह को उसके घर चाँदचौर थाना उजियारपुर से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के बाद लूट कान्ड मेँ वह अपनी संलिप्तता स्वीकार किया उसकी निशानदेही पर 10 क्विंटल मुर्गी पिकअप सहित बरामदगी की गई । तथा घटना मेँ शामिल अनुज कुमार व दो आयुक्त का नाम आया । तथा लाइनर की भूमिका मेँ रमेश मिश्रा जो नेक्सस मुर्गा कम्पनी का लिफ्टर का कार्य करता है कुल पाँच अभियुक्त इस घटना मेँ शामिल थे । अरविंद कुमार साह के निःसन्देह पर अनुज कुमार को चाँद चौर से और लाइनर रमेश मिश्रा को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया । साथ ही पिकअप को रोसरा -सिंघिया सड़क पर से बरामद किया गया और घटना मेँ प्र्यूत फोर्ड फिगॉ कार भी बरामद कर ली गई है । शेष बचे दो अपराधी को की गिरफ्तारी के लिये एस.आई.टी की टीम छापेमारी कर रही है ।
FB_IMG_1544465013713

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *