सुपौल:बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी लगातार जारी है। मामला सुपौल जिले में जहां भारत नेपाल बॉर्डर इलाके से एसएसबी जवानों ने देर रात एक शराब तस्कर को 2200 बोतल नेपाली शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। सुपौल जिले के रतनपूरा थाना क्षेत्र मे भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 45वी बटालियन के पिपराही बॉर्डर आउटपोस्ट के जवानों ने पिपराही के समीप कोसी नदी से तस्कर को दबोचा है। जब्त शराब की कीमत 11 लाख रुपये आंकी गई है। जब्त शराब सहित तस्कर को एसएसबी पिपराही बीओपी के अधिकारी ने उत्पात विभाग के अधिकारी को सौंप दिया है। वहीं उत्पाद अधिकारी कानूनी कार्रवाई में लगे हुए हैं।


No comments:
Post a Comment