अभी-अभी : मारा गया जैश कमांडर गाजी…इसी ने हमारे 40 CRPF जवानों की जान ली थी - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 18 February 2019

demo-image

अभी-अभी : मारा गया जैश कमांडर गाजी…इसी ने हमारे 40 CRPF जवानों की जान ली थी

New Delhi : पुलवामा से बड़ी खबर आ रही है। 40 जवानों के कातिल गाजी  को सेना ने मा’र गिराया है। सेना के लिए सबसे बड़ी सफलता है। बहुत बड़ी उपलब्धि है। सेना ने दो आ’तंकियों को मा’र गिराया है। दोनों ही जैश के कमांडर थे। दूसरे का नाम कामरान  था । कामरान कई ह’मलों का मास्टरमांइड रह चुका है, जिसमें हाल ही में हुआ पुलवामा आ’तंकी हमला भी शामिल है।
Screenshot_2019-02-18-11-04-27-262_com.facebook.katana

इस बीच दिल्ली के गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक चल रही है। हालांकि, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में मेजर रैंक का अफसर भी शामिल है, जबकि एक जवान घायल है। ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में चल रही है।  देर रात को इस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवानों ने मिलकर चलाया। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया। जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये एनकाउंटर सोमवार तड़के शुरू हुआ। एनकाउंटर में घायल हुए जवानों को एनकाउंटर वाले इलाके से निकाल कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई। एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *