पुलवामा में एनकाउंटर जारी, मेजर समेत 4 जवान हुए शहीद। - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 18 February 2019

demo-image

पुलवामा में एनकाउंटर जारी, मेजर समेत 4 जवान हुए शहीद।



जम्मू-कश्मीर में पुलवामा ज़िले के पिंगलेना इलाक़े में सोमवार तड़के एक गोलीबारी में सेना के चार जवान मारे गए हैं और एक जवान ज़ख़्मी हुआ है।
Screenshot_2019-02-18-10-11-11-946_com.android.browser

यह गोलीबारी अब भी जारी है. पुलिस प्रवक्ता मनोज कुमार ने बीबीसी से कहा कि एनकाउंटर जारी है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए प्रतीक्षा करनी होगी.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सेना के 55 आरआर, सीआरपीएफ़ और एसओजी ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था।

सेना को सूचना मिली थी कि इस इलाक़े में चरमपंथी छुपे हुए हैं. सेना ने ऑपरेशन शुरू किया तो चरमपंथियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और इसी में जवान मारे गए.
सेना की संयुक्त टीम पिछले हफ़्ते गुरुवार को सीआरपीएफ़ के एक काफ़िले पर हुए हमले के बाद से चरमपंथियों के ख़िलाफ़ खोजी अभियान चला रही है।
कुछ संदिग्ध इलाक़ों में जवानों ने वॉर्निंग फ़ायरिंग की तो चरमपंथियों ने खुली गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में चार जवान मारे गए जिसमें एक मेजर भी शामिल है.
मारे गए सैनिकों में मेजर डीएस ढोंढियाल, हेड कॉन्स्टेबल सावे राम, सिपाही अजय कुमार और हरि सिंह शामिल हैं. ज़ख़्मी जवान सिपाही गुलज़ार मोहम्मद हैं. इन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एक नागरिक मुस्ताक़ अहमद का कहना है कि इस एनकाउंटर में वो ज़ख़्मी हो गए हैं. अब भी इलाक़े में सेना का खोजी अभियान जारी है।

इनपुट : बीबीसी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *