सिलिंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से माँ की मौत, पति और बेटा घायल - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 12 February 2019

demo-image

सिलिंडर लदे ट्रक की चपेट में आने से माँ की मौत, पति और बेटा घायल

समस्तीपुर जिले के  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में सिलिंडर लदे ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस क्रम में बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं दो जख्मी हो गए। मोहनपुर स्थित एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के यहां उपचार के लिए तीनों लोग गए थे। इलाज के बाद नई पल्सर बाइक से जैसे ही तीनों चिकित्सक के यहां से निकले कि उक्त सिलिंडर भरे ट्रक की चपेट में आ गए। सभी की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के जोगी चौक गांवपुर निवासी रामदयाल सिंह, कमली देवी व राजकुमार सिंह के रूप में की गई है।

50 वर्षीय कमली देवी अपने पति रामदयाल सिंह व पुत्र राजकुमार सिंह के साथ उक्त चिकित्सक के यहां गई थी। इलाज के बाद जैसे ही उसका पुत्र उक्त चिकित्सक के यहां से निकला कि गैस सिलिंडर भरे ट्रक की चपेट में आकर लगभग 15 फीट तक घसीटता हुआ चला गया। इसी दौरान बाइक की पिछली सीट पर बैठी कमली देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई।
Screenshot_2019-02-12-11-28-19-675_com.facebook.katana
घटना की सूचना मिलते ही एक साइड का रोड लगभग एक घंटे के लिए जाम हो गया। मुफस्सिल थाना की क्यूआरटी ने मौके से ट्रक को जब्त करते हुए थाना ले आई। हालांकि, मौके से चालक फरार हो चुका था। इधर स्थानीय लोगों को पुलिस ने समझाते हुए कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम को समाप्त कराया। लोगों का कहना था कि नो इंट्री जोन बनने के बावजूद भारी वाहन शहर से गुजर रहा है। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ वादा खिलाफी कर रही है।
Screenshot_2019-02-12-11-29-22-682_com.facebook.katana



मौके पर मौजूद भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, मो. सगीर, आइसा के संजय कुमार, सुनील कुमार आदि ने नो इंट्री पर कारगर कदम उठाने की मांग की। नेताओं ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी व पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। इधर थाना की पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पुत्र व पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *