अभी-अभी : प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला… पाकिस्तान में घुसकर एक-एक आतंकी को मारेंगे - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 February 2019

demo-image

अभी-अभी : प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला… पाकिस्तान में घुसकर एक-एक आतंकी को मारेंगे

New Delhi : पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान ये ना सोचे कि भारत डर जाएगा। हम पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते आए हैं। पाकिस्तान को सबक सिखाने की ताकत हम रखते हैं। हम घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करेंगे। पीएम मोदी ने कहा है कि जवानों को खुली छूट देता हूं पाकिस्तान में घुसकर मारें।
Screenshot_2019-02-15-11-32-36-700_com.facebook.katana

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की है। उनका दंड तो उनको मिलेगा ही। मोदी ने कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले का जो भी गुनहगार है उसे हम सजा देंगे। वहीं, गृह मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को आदेश दिया है कि आ’तंकियों की गिरफ्तारी मत करो नहीं उनको गोली मारो।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आ’तंकी हमले में 44 जवान शहीद हुए हैं। इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा है, हर कोई इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जब सुरक्षाबलों का एक बड़ा काफिला जा रहा था, तभी एक गाड़ी आकर CRPF की बस से टकरा गई और धमाके में जवानों की शहादत हुई। आ’तंकियों ने इस बार हमला करने के लिए पुराना तरीका नहीं अपनाया, जिस तरीके से हमला हुआ है वह सीरिया और अफगानिस्तान मॉडल की तरह था।

कैसे हुआ आ’तंकी हमला? :  गुरुवार दोपहर बाद 3:30 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में यह हमला सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हुआ। जिसमें 70 गाड़ियां शामिल थीं। इस काफिले में 20 से अधिक बस, ट्रक और SUV गाड़ियां शामिल थीं। CRPF द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस आत्मघाती हमले का शिकार 76Bn CRPF की बस हुई। जिसमें 39 जवान सवार थे।

क्यों अलग है ये हमला? :  दरअसल, अभी तक घाटी में जिस प्रकार हमले होते थे, वह इससे अलग थे। पहले कई हमलों का इतिहास देखें तो आ’तंकी सीधे जवानों के काफिले पर गोलियां बरसाते थे या फिर कहीं छुप पर आ’तंकी इन पर ग्रेनेड से हमला करते थे। इस तरह के हमले में सीमित ही नुकसान होता था, क्योंकि आ’तंकी को काफिले के करीब आना होता था लेकिन इतने ही देर में जवान उस पर जवाबी हमला बोल देते थे।



क्या है सीरिया-अफगानिस्तान का पैटर्न? : गुरुवार को पुलवामा में जिस तरह से हमला हुआ, उस प्रकार भारत में अभी तक कम ही हमले हुए हैं। इस हमले में आ’तंकी अपनी गाड़ी में ही मौत का सारा सामान लेकर आया और सेना के काफिले में जा घुसा। वह सीधा CRPF की बस से टकराया, जिससे पूरी बस तहस-नहस हो गई और आस-पास के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। इस तरह के हमले बीते कुछ समय में अफगानिस्तान और सीरिया में देखने को मिले हैं।


पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान में अधिकतर हमले संसद के पास, बड़े अधिकारियों के आवास के पास जैसे क्षेत्रों में हुए हैं, जहां पर कारसवार सीधे बिल्डिंग में घुस जाते हैं और उसे उड़ा देते हैं। वहीं, सीरिया में भी IS लड़ाकों और सुरक्षाबलों की जंग में इस तरीके का इस्तेमाल होता आया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *