वाट्सएप पर प्रश्न भेजते कैमरामैन धराया…. - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 February 2019

demo-image

वाट्सएप पर प्रश्न भेजते कैमरामैन धराया….

मधुबनी: -वाट्सएप पर मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र भेजते कैमरामैन पकड़ा गया। सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार को शहर के स्टेडियम रोड स्थित मिल्लत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेंटर पर द्वितीय पाली में यह घटना घटी। कैमरा मैन जीतेन्द्र मुकेश कुमार नाम के व्यक्ति के मोबाइल पर प्रश्न-पत्र की तस्वीर भेजी थी।
Screenshot_2019-02-23-08-10-05-807_com.facebook.katana

केन्द्राधीक्षक सोहैल अहमद ने कैमरामैन जीतेन्द्र कुमार पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। वह लदनियां थाना के महुआ गांव का रहने वाला है। देर शाम नगर पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी थी। जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से परीक्षा केन्द्र में लोगों पर निगरानी के लिए कैमरा मैन जीतेन्द्र को तैनात किया था। द्वितीय पाली में जांच के लिए सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह केन्द्र पर पहुंचे। जांच के दौरान एसडीओ की नजर कैमरा मैन के पॉकेट पर गयी। पॉकेट में मोबाइल होने पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए मोबाइल जब्त कर लिया। जांच के दौरान मोबाइल में सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न-पत्र की तस्वीर मिली। वाट्सएप चेक किया गया तो मुकेश कुमार के नंबर पर प्रश्न-पत्र लीक करने की बात सामने आई ||

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *