मौसम विभाग का रेड अलर्ट- जमकर होगी ओलावृष्टि और बारिश, आंधी-तूफान की भी संभावना - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 February 2019

मौसम विभाग का रेड अलर्ट- जमकर होगी ओलावृष्टि और बारिश, आंधी-तूफान की भी संभावना

राज्य में 25 से 27 फरवरी के बीच बारिश के साथ ओला गिरने की आशंका को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश से निपटने के पुख्ता इंतजाम करने और आम लोगों को इसकी जानकारी देने निर्देश दिया है।

शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आपातकालीन प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक में राज्य के 25 जिलों में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की गई। पिछली बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग ने सुखाड़ की निगरानी कर रहे पदाधिकारियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने का प्रस्ताव दिया था। इसकी अनुशंसा निर्वाचन आयोग से की गई है। जिला स्तर पर आपातकालीन संचालन केंद्र का 24 घंटे संचालन किया जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की आशंका को देखते हुए विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है।


विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि दरभंगा में जलस्तर गिरने से गंभीर स्थिति से निपटने के लिए दो जूनियर इंजीनियरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में कई विभागों के प्रधान सचिव मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages