बिहार मैट्रिक परीक्षा: नकल कराने के लिए फांद गए 20 फीट ऊंची दीवार, वीडियो वायरल - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 22 February 2019

बिहार मैट्रिक परीक्षा: नकल कराने के लिए फांद गए 20 फीट ऊंची दीवार, वीडियो वायरल

नकल की तस्वीरें आरा की हैं जहां चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कदाचार की खुलेआम कोशिश की जा रही है

बिहार में कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के सरकारी दावों की पोल लगातार खुल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दो तस्वीरें सामने आईं. पहली तस्वीर आरा की थी, जहां कुछ लोग नकल कराते कैमरे में कैद हुए तो दूसरी तरफ समस्तीपुर में कुछ शरारती तत्वों ने प्रश्न पत्र ही वायरल कर दिया.




नकल की जो तस्वीरें आरा से आई हैं. वहां चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कदाचार की खुलेआम कोशिश की जा रही है. आरा के महाराजा कॉलेज केंद्र में नकल कराने कि लए कुछ शरारती तत्व 20 फ़ीट ऊंची दीवार भी फांद गए. दीवार फांद कर परीक्षार्थियों के परिजन केन्द्र के भीतर चिट-पुर्जा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.



वहीं शहर के बीडी पब्लिक स्कूल पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां केंद्र के गेट पर खड़े परीक्षार्थियों के परिजनों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. मालूम हो कि बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से हो रही है जिसमें लगभग 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

INput: - news18

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages