नकल की तस्वीरें आरा की हैं जहां चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कदाचार की खुलेआम कोशिश की जा रही है
बिहार में कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के सरकारी दावों की पोल लगातार खुल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को दो तस्वीरें सामने आईं. पहली तस्वीर आरा की थी, जहां कुछ लोग नकल कराते कैमरे में कैद हुए तो दूसरी तरफ समस्तीपुर में कुछ शरारती तत्वों ने प्रश्न पत्र ही वायरल कर दिया.
नकल की जो तस्वीरें आरा से आई हैं. वहां चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कदाचार की खुलेआम कोशिश की जा रही है. आरा के महाराजा कॉलेज केंद्र में नकल कराने कि लए कुछ शरारती तत्व 20 फ़ीट ऊंची दीवार भी फांद गए. दीवार फांद कर परीक्षार्थियों के परिजन केन्द्र के भीतर चिट-पुर्जा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
INput: - news18
No comments:
Post a Comment