शोभा देवी बनी मोतीपुर जदयू की प्रखंड सचिव - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 10 March 2019

demo-image

शोभा देवी बनी मोतीपुर जदयू की प्रखंड सचिव



मुजफ्फरपुर- मोतीपुर प्रखंड के ठिकहाँ बाजार पर रविवार को जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष जवाहर सिंह पटेल अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से शोभा देवी को मोतीपुर जदयू प्रखंड सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड उपध्यक्ष जवाहर सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की मजबूती बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये गए विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुचाने का आह्वान किया। वही बरुराज विधानसभा के जदयू नेता रविरंजन चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा की अगामी लोकसभा चुनाव में बरुराज विधानसभा में जदयू का संगठन बहुत ही मजबूत है। हम अपने जदयू के संगठन के बदौलत एनडीए के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बना कर लोकसभा भेजेंगे और यहां की तो जनता ने ही संकल्प ले लिया है कि एनडीए का कोई भी प्रत्याशी वैशाली लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का काम करेंगे। मौके पर मोतीपुर प्रखंड प्रमुख पति व जदयू नेता बबलू गुप्ता, जदयू जिला कार्यकारणी उपाध्यक्ष मो.अताउल्लाह, पंसस रंजित गुप्ता, अमरेंद्र पटेल,अतिपिछड़ा प्रोकोष्ट प्रखंड अध्य्क्ष गोल्डेन शाहनवाज, ठिकहाँ पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मोतीलाल साह, उपमुखिया पति हरिचन्द्र राम, अब्दुस सलाम नदवी, अब्दुल रहमान, मो.हलीम आदि कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
IMG-20190310-WA0022

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *