पटना : पानी के लिए शनिवार की सुबह लोग सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की. साथ ही जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने से परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि कई परीक्षार्थियों की परीक्षा भी छूट गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाया. जानकारी के मुताबिक, पानी के लिए शनिवार की सुबह दानापुर-अशोक राजपथ को लोगों ने जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने सड़क को घंटों बाधित कर जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो सप्ताह से हमलोग पानी को तरस रहे हैं. वार्ड नंबर 22 A के वार्ड पार्षद के यहां पानी के लिए शिकायत लेकर लगातार जाते हैं, तो वह हमलोगों को भगा देते हैं. साथ में कहते है कि हमसे नहीं होगा. सड़क जाम होने से स्कूल के बच्चे जाम में घंटों फंसे रहे. वहीं, परीक्षा देने जा रहे छात्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि कई छात्रों की परीक्षा भी छूट गयी. सूचना मिलते ही दीघा थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम हटाने जुट गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत कराया और जाम को हटाया. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीओ अमित कुमार ने अश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या दूर कर ली जायेगी.
Read Also-झारखंड में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत.
Read Also-झारखंड में भीषण सड़क हादसा, इनोवा और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत.
No comments:
Post a Comment