देशभर में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने मचाया कहर, 40 लोगों की मौत - NNB LIVE

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 April 2019

देशभर में तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने मचाया कहर, 40 लोगों की मौत

बारिश और तूफान से पूरे उत्‍तर भारत में तापमान में तेज गिरावट आई है। तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई जगहों पर लोगों की मरने की खबर है। खबरों के मुताबिक, देश के हिस्सों में तेज बारिश, ओले और आकाशीय बिजली से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को भी मौसम इसी तरह खराब रहने अनुमान लगाया है।
राजस्थान में बारिश का कहर
आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत मध्य प्रदेश में हुई हैं। अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की।

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा, “आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में और प्रदेश के अन्य स्थानों पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएं सामने आई हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।”
इसके अलावा गुजरात में 11, राजस्थान में 7, पंजाब में 2, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है।

मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान से आए पश्चिमी विक्षोभ और पिछले 3-4 दिनों से चल रही हीटवेव के चलते देश के पश्चिम-उत्तर हिस्से, मध्य क्षेत्र,विदर्भ और बंगाल तक तेज आंधी, गरज और बिजली तड़कने के साथ बारिश और ओले गिरे। यह स्थिति बुधवार शाम तक रहेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाद राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान के आसार हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages