पटना : 16 लाख 60 हज़ार बच्चों का इंतज़ार अब खत्म हुआ. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का ये रिज़ल्ट biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जारी किया गया है. बिहार बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया. कुल 80.73% प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. रिजल्ट में सिमुतला छाया रहा. टॉप टेन में 18 में 16 सिमुतला के हैं.

बारहवीं की तरह बिहार बोर्ड ऐसा पहला बोर्ड बना जिसने इतनी जल्दी 10वीं का रिजल्ट जारी किया. 29 दिनों में रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्डबना है. कुल 13 लाख 20 हजार 36 स्टूडेंट्स हुए पास. 6 लाख 36 हज़ार 46 छात्राएं और छात्र 6 लाख 83 हजार 690 छात्र पास हुए हैं.
बता दें, बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा (Matric Result 2019) का आयोजन 21 से 28 फरवरी तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर इतिहास बनाया था. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है.
1. सावन राज भारती- सिमुतला – 486 / 97.2
2.रोबिन राज – सिमुतला – 483 / 96.6
3.प्रियांशु राज – 481, सिमुतला – 96.2
कुल 80.73% पास हुए
16 लाख 60 हजार 609 ने फॉर्म भरा था
16 लाख 35 हजार 70 शामिल हुए
173 केंद्र पर कॉपी चेक की गई
बार कोडिंग सभी केंद्र पर की गई थी
देश में पहली बार हर सब्जेक्ट के 10 पेपर बनाया गया था
सभी विषय में 50% ऑब्जेक्टिव सवाल थे !

बता दें, बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा (Matric Result 2019) का आयोजन 21 से 28 फरवरी तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बिहार बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर इतिहास बनाया था. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी किया है.
1. सावन राज भारती- सिमुतला – 486 / 97.2
2.रोबिन राज – सिमुतला – 483 / 96.6
3.प्रियांशु राज – 481, सिमुतला – 96.2
कुल 80.73% पास हुए
16 लाख 60 हजार 609 ने फॉर्म भरा था
16 लाख 35 हजार 70 शामिल हुए
173 केंद्र पर कॉपी चेक की गई
बार कोडिंग सभी केंद्र पर की गई थी
देश में पहली बार हर सब्जेक्ट के 10 पेपर बनाया गया था
सभी विषय में 50% ऑब्जेक्टिव सवाल थे !
No comments:
Post a Comment