दो साल तक व्हॉट्सएप और फेसबुक से दूर रही अंकिता,साबित किया-मेहनत करने वालों की हार नहीं होती - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 9 April 2019

demo-image

दो साल तक व्हॉट्सएप और फेसबुक से दूर रही अंकिता,साबित किया-मेहनत करने वालों की हार नहीं होती


कहते हैं जहां चाह होती है, वहीं राह होती है। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है, इस बात को साबित कर दिखाया है UPSC के टॉपरों ने। इन होनहारों ने मेहनत के दम पर परचम लहराया है। UPSC टॉपर्स में हरियाणा रोहतक की अंकिता चौधरी का भी नाम शामिल है। अंकिता ने देशभर में 14वीं रैंक लाकर लड़कियों के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल कायम की है।
IMG_20190409_191404

UPSC दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसी कठिन परीक्षाओं को पास करने वालों में अंकिता ने भी बाजी मारी। अंकिता की पढ़ाई इंडस पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया। दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने डीयू कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। अंकिता ने IIT दिल्ली से MSC भी किया है।
Screenshot_2019-04-09-19-12-54-731_com.facebook.katana

अंकिता से UPSC की तैयारियों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह पहले भी इस परीक्षा की तैयारी कर चुकी हैं। हालांकि, पहली बार में सफल नहीं हो पाई थी। पहली बार मिली हार को मैंने एक्सेप्ट किया और दोबारा मेहनत की। मैंने UPSC पास करने के लिए दिन-रात एक कर दिए। मैं दो साल तक सोशल मीडिया से दूर रही। मैंने इन दो सालों में ना तो व्हॉट्एप यूज किया और ना ही फेसबुक। क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि 0% भी पढ़ाई से मेरा ध्यान हटे।
Screenshot_2019-04-09-19-13-18-390_com.facebook.katana

वहीं, अंकिता की पिता सत्यवान ने बताया कि- उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। सिर्फ पढ़ाई ही नहीं वह स्कूल और कॉलेज हर किसी एक्स्ट्रा एक्टीविटी में भी आगे रहती थीं। आज मुझे अपनी बेटी पर नाज है। अंकिता ने बताया कि वह IAS बनने का सपना जरूर देखती थीं, लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वाकई वह UPSC पास कर लेंगी। अंकिता खुद भी अपनी सफलता से हैरान हैं। उनका कहना है कि इतनी जल्दी उनका सपना पूरा हो गया। मैं मानती हूं कि किसी को भी लड़की और लड़के में भेद नहीं करना चाहिए। मैं चाहती हूं कि मैं कुछ ऐसा करूं, जिससे लोग मुझे याद रखें। जब तक आप सफल नहीं हो जाते, आपको लगातार मेहनत और प्रयास करते रहना चाहिए।

Source : Ek Bihari Sab Par Bhari

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *