मुज़फ़्फ़रपुर शराब पीकर हंगामा, ताबड़तोड़ करने और पत्नी से मारपीट मामले में शराब के नशे में धुत्त अहियापुर थाना क्षेत्र से आरोपित और मोतिहारी में कार्यरत एएसआइ एएसआइ विपिन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और भेज दिया गया है जेल।बता दें कि बीते रात को एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थानेदार सोना प्रसाद सिंह ने दल-बल के साथ दादर पुलिस लाइन मोहल्ला पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किया था। एसएसपी मनोज कुमार ने आरोपित जमादार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है और प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित जमादार को जेल भेजा दिया गया है।
घटना के संबंध में मुजफ्फरपुर के डीएसपी मुकुल रंजन ने हमें बताया “मोतिहारी जिला बल का एक एएसआई है जोकि शराब के नशे में था, हम लोगों ने जब उसको इंटरसेप्ट किया और जब उसका मेडिकल जांच कराया तो इस बात की पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था, उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और वह अभी जेल जा रहा है”.
इस मामले के बाद एक सवाल तो उठता है कि आखिर जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी है तो फिर दरोगा या पुलिस के ही लोग शराब पीकर इस तरीके की मिसाल पेश करेंगे लोगों के बीच क्या मैसेज है हालांकि उन पर कार्रवाई हो चुकी है और यह पहला मामला नहीं जब पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की बात सामने आई है, लेकिन किस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आम लोग के साथ साथ पुलिस के लोग भी शराबबंदी का मखौल उड़ा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment