मुजफ्फरपुर मे एक महिला ने 4 बच्चाें काे दिया जन्म दिया, सभी स्वस्थ - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 April 2019

demo-image

मुजफ्फरपुर मे एक महिला ने 4 बच्चाें काे दिया जन्म दिया, सभी स्वस्थ


मंसूरपुर निवासी राजेश राम की पत्नी रेणु देवी ने रविवार की शाम चार बच्चों को जन्म दिया। प्रसव अंजनाकोट गांव में हुआ। चार बच्चों में तीन लड़की और एक लड़का है। रेणु देवी को पूर्व से ही एक पांच साल की बेटी है। बगैर चिकित्सक के हुए इस प्रसव के बाद जच्चा और बच्चे सभी स्वस्थ हैं। प्रत्येक बच्चों का वजन 2 किलो के करीब बताया जा रहा है। एक साथ चार बच्चों को जन्म देने की बात आसपास के इलाकों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। वहीं रेणु देवी के ससुराल से लेकर मायका तक में खुशियों का माहौल है। रेणु की शादी वर्ष 2002 में मंसूरपुर निवासी राजेश राम के साथ हुई थी। शादी के 11 वर्षों के बाद रेणु ने एक पुत्री को जन्म दिया। उसके बाद उसका यह दूसरा प्रसव है। लोगों ने बताया कि रेणु के पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। प्रसव से पूर्व रेणू के मायके वाले उसे लेकर शहर के एक निजी चिकित्सालय गए थे। पर वहां ऑपरेशन से प्रसव के लिए डॉक्टरों ने 60 हजार रुपए की फीस बता दी। गरीबी के कारण 60 हजार की रकम जुटा पाना उसके परिजनों के लिए मुश्किल था।


bih-n1595105-large


जन्म के बाद स्वस्थ सभी नवजात। 

चिकित्सकाें ने किया विशुनपुर पट्टी में चेचक पीड़िताें का इलाज

साहेबगंज | विशुनपुर पट्टी गांव में दो दर्जन चेचक पीड़िताें के इलाज के लिए साेमवार काे चिकित्सकाें की टीम गांव में पहुंची। पीएचसी प्रभारी डॉ. गणेश कुमार गौतम ने बताया कि डॉ. लालबहादुर शास्त्री व एएनएम आशा कुमारी ने मरीजाें का इलाज किया अाैर उन्हें दवाईयां दी। उन्हाेंने बताया कि विशुनपुर पट्टी गांव में अभी भी 23 बच्चे इस बीमारी की चपेट में हैं, जिनका इलाज किया गया,जबकि हलीमपुर पंचायत के चकरोटीतोड़ गांव में 14 लोग चेचक से पीड़ित पाए गए। जिनका इलाज किया गया।

Via: - दैनिक भास्कर

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *