बिहार में टला बड़ा रेल हादसा पोकलेन मशीन से जा टकराई तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 14 April 2019

demo-image

बिहार में टला बड़ा रेल हादसा पोकलेन मशीन से जा टकराई तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन

बिहार के वैशाली में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना सहदेई रेलवे स्टेशन के पास की है. दरअसल हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के बीच जब बरौनी-सोनपुर पैसेंजर गाड़ी सहदेई पार कर रही थी उसी दौरान रेलवे लाइन दोहरीकरण मे लगी पोकलेन मशीन ट्रेन से टकरा गई.
Screenshot_2019-04-14-14-34-30-277_com.facebook.katana
ट्रेन और पोकलने मशीन की टक्कर से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान रेल यात्रियों को हल्की चोटें भी आई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पोकलेन मशीन में लोगों ने तोड़फोड़ भी की. लोगों को आक्रोशित देख मौके से दोहरीकरण कार्य में लगे कर्मी फरार हो गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक जेसीबी मशीन का अगला हिस्सा ट्रेन के इंजन से टकराते हुए कई डब्बो से भी टकरा गया जिससे बोगी के खिड़की के समीप बैठे रेल यात्रियों चोटे आईं. बताते चलें कि इससे पहले फरवरी माह में भी सहदेई स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी इसी कारण लोग आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही के कारण बार बार दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन रेल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
Via: - news 18

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *