बिहार के बेगूसराय में एक नाबालिग बच्ची से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर की है. जानकारी के मुताबिक 9 वर्षीय और 3री क्लास की छात्रा के साथ पुराना टोल रचियाही के 4 युवकों ने गैंगरेप किया.
परिजनों ने बताया कि पीड़िता शुक्रवार शाम को अपने ननिहाल कचहरी टोल रचियाही से पैदल ही अपने घर आ रही थी. इस दौरान लुचो चौक के समीप पुराना टोल रचियाही निवासी सुमित कुमार उसे किसी बहाने से अपने साथ ले लिया और लापता कर दिया. सुमित कुमार गुरुकुल आश्रम उलाव स्कूल का ड्राइवर है और उसी स्कूल में पीड़िता भी पढ़ती थी इसलिए वो उसके साथ चली गई.
इधर घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. परिवार के लोगों को लगा कि शायद लड़की घर से मात्र कुछ ही दूरी पर हो रहे सिमारिया घाट रामकथा मेला में चली गई होगी और वहीं उसकी खोजबीन की गई. शनिवार की रात में जब लड़की घर पहुंची तो उसने परिवार के लोगों को बताया कि उसके साथ 4 युवकों ने दुष्कर्म किया है
रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच लड़की का कपड़ा और मोबाइल फोन पहुंचाने सुमित का भाई सोनू कुमार लड़की के घर पर आया जिसे ग्रमीणों ने पकड़ लिया. मटिहानी थाना की पुलिस ग्रमीणों से छुड़ाकर उसे अपने साथ थाना पर लाई.
No comments:
Post a Comment