बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब लदी हाईवा ट्रक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रविदास चौक बहादुर के पास बालू लदे ट्रक को जब्त किया.
पुलिस पहुंचते ही वहां खड़े लोग अंधेरे में भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में वैनी थाना क्षेत्र के मोरसंड बहादुरपुर के मंतोष कुमार, कजिया बिसलपुर के गौतम कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकाहाजी के मोहम्मद इकबाल शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि हाईवा ट्रक पर बालू के नीचे शराब छिपाकर रखा गया था.
बालू हटाकर जांच के दौरान 8760 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया जिसकी मात्रा 2757 लीटर है. इस दौरान पुलिस ने दो बाइक और दो मोबाइल को भी बरामद किया जिसके आधार पर शराब कारोबारी के सरगना पहचान की गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में लगी है.
No comments:
Post a Comment