मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के दरभंगा - जयनगर पथ एनएच 105 के औंसी जीरोमाइल चौक पर ट्रक के चपेट में आने से वाईक चालक एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।वाईक चालक की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के भगौती गांव निवासी डा .रामअवतार रमण के भाई नेती लाल यादव (48)के रूप में की गई ।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक नेती लाल यादव बिस्फी जीरोमाइल सड़क से मधुबनी की तरफ जा रहे थे ।इसी बीच जिरोमाल चौक पर टर्निंग से गुजर रहे थे की दरभंगा की तरफ से तेज गति से आरहे एक ट्रक की चपेट में आगया ।ट्रक के चपेट में आने से ट्रक का पिछला चक्का उसके गर्दन पर होते हुए गुजरा। जिसके कारण मृतक के धर से गर्दन अलग हो गया ।सर पिचरा-पिचरा हो चूका था ।उसकी पहचान उसके हिरोहोंडा मोटर साईकिल एवं कपडे तथा उसके शरीर से की गई ।मृतक के भाई ग्रामीण चिकित्सक डा.रामअवतार रमण ने बताया कि सबेरे उसने नहाधोकर घर से अपनी वाईक से मधुबनी के लिए निकला था ।घर से निकलने के कुछ ही देर बाद जीरोमाइल पर एक ट्रक से वाईक में ठोकर लगने की सूचना मिली ।घटना स्थल पर पंहुचने के बाद उसकी पहचान की ।मृतक नेती लाल अपने परिवार के भरण पोषण के दिल्ली में काम करते थे ।घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी फरार बताये जा रहे है ।इस तरह के दर्दनाक मौत से आक्रोषित लोगो ने शव को रख आवागमन को अवरुद्ध कर दिया ।लोगो ने इस तरह से घटित घटना से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के आने तक सड़क पर टायर जला प्रदर्शन शुरू कर दी ।लोगो का कहना था कि मृतक के आश्रितों को पंद्रह लाख रूपये एवं जीरोमाइल चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय साथ ही लग रहे जाम को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की जाय ।मौके पर सीआई उमेश चंद्र दास , औंसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ,बिस्फी के उमेश कुमार पासवान दल वल के साथ घटना स्थल पर पंहुच मृतक के परिजनों एवं आम लोगो के साथ बातचीत कर जाम हटाने एवं परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाने की बात कही ।प्रशासन ने जीरोमाइल चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आश्रितों को पांच लाख रूपये देने का आश्वासन देने पर लोगो ने जाम हटाया ।
Post Top Ad
Saturday, 8 December 2018

ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा. विरोध में दरभंगा - जयनगर सड़क कई घंटों रहा जाम.
Tags
# Darbhanga
Share This

About Vikash Mishra
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।.
Newer Article
समस्तीपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद
Older Article
भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार गौतम ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल
Tags
Darbhanga
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment