समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पुलिस कन्ट्रोल पटना की सूचना पर एक हाइवा ट्रक पर लदे शराब को जब्त किया है। इसके साथ ही तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हाइवा पर हरियाणा का नंबर अंकित है। जबकि बाइक सवार अन्य मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए कारोबारियों की पहचान कैजिया विशनपुर निवासी गौतम कुमार, मोरसंड बहादुरपुर निवासी मंतोष कुमार और चकहाजी निवासी मो. इकबाल के रूप में की गई है। सदर डीएसपी ने बताया की पटना कंट्रोल रूम से यह सूचना दी गई कि समस्तीपुर में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। इस सूचना के आधार पर सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम में दिगंबर कुमार, चन्द्रकांत गौरी, महेश पूर्वे, विन्देश्वरी मंडल और त्रिपाठी के अलावा सशस्त्र बल के जवान को शामिल किया गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला चौक के निकट पुलिस के वाहन को देखते ही सभी आरोपी भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं बाइक सवार अन्य अपनी बाइक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। बताया जाता है कि अंग्रेजी शराब को बालू के नीचे छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने जब ट्रक की पड़ताल की तो 180 एमएल का 90 कॉर्टन शराब यानी 4320 बोतल बरामद हुआ। वहीं 375 एमएल का 70 कॉर्टन यानी 3600 बोतल शराब था। जबकि 750 एमएल के 70 कॉर्टन शराब में 840 बोतल शराब रखे हुए थे। सभी इम्पेरियल ब्लू कंपनी का बताया गया है। जिस पर सेल फॉर हरियाणा लिखा था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने 8760 बोतल शराब के साथ दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Post Top Ad
Sunday, 9 December 2018

एक ट्रक शराब के साथ तीन धंधेबाज पुलिस गिरफ्त मे
Tags
# Crime
Share This

About Vikash Mishra
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।.
Newer Article
मुजफ्फरपुर के युवा समाजसेवी Samrat Ji हुए दिल्ली में सम्मानित, 5th लीडरशिप कॉन्क्लेव में हुए सम्मानित।।
Older Article
ब्रांडेड कंपनी के नाम पर हो रही थी नकली समान की बिक्री
NNB LIVE BIHAR न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार विकाश मिश्रा को अज्ञात नंबर से गाली गलौज दे कर मिली जान से मारने की धमकी, सकरा थाने में मामला दर्ज ।
UnknownApr 20, 2019बिहार के नालंदा के वरिष्ट पत्रकार के बेटे की बेरहमी से हत्या..
NNB LIVE BIHARApr 15, 2019बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट, दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस से 10 करोड़ लूट ले गए अपराधी
UnknownFeb 06, 2019
Tags
Crime
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment