एक ट्रक शराब के साथ तीन धंधेबाज पुलिस गिरफ्त मे - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 9 December 2018

demo-image

एक ट्रक शराब के साथ तीन धंधेबाज पुलिस गिरफ्त मे

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पुलिस कन्ट्रोल पटना की सूचना पर एक हाइवा ट्रक पर लदे शराब को जब्त किया है। इसके साथ ही तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हाइवा पर हरियाणा का नंबर अंकित है। जबकि बाइक सवार अन्य मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए कारोबारियों की पहचान कैजिया विशनपुर निवासी गौतम कुमार, मोरसंड बहादुरपुर निवासी मंतोष कुमार और चकहाजी निवासी मो. इकबाल के रूप में की गई है। सदर डीएसपी ने बताया की पटना कंट्रोल रूम से यह सूचना दी गई कि समस्तीपुर में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है। इस सूचना के आधार पर सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम में दिगंबर कुमार, चन्द्रकांत गौरी, महेश पूर्वे, विन्देश्वरी मंडल और त्रिपाठी के अलावा सशस्त्र बल के जवान को शामिल किया गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला चौक के निकट पुलिस के वाहन को देखते ही सभी आरोपी भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं बाइक सवार अन्य अपनी बाइक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। बताया जाता है कि अंग्रेजी शराब को बालू के नीचे छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने जब ट्रक की पड़ताल की तो 180 एमएल का 90 कॉर्टन शराब यानी 4320 बोतल बरामद हुआ। वहीं 375 एमएल का 70 कॉर्टन यानी 3600 बोतल शराब था। जबकि 750 एमएल के 70 कॉर्टन शराब में 840 बोतल शराब रखे हुए थे। सभी इम्पेरियल ब्लू कंपनी का बताया गया है। जिस पर सेल फॉर हरियाणा लिखा था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने 8760 बोतल शराब के साथ दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Screenshot_2018-12-09-19-03-08-678_com.facebook.katana

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *