बडा़ रेल हादसा होते होते बचा ,भगदड़ में 1 दर्जन से अधिक लोगो के जख्मी होने की सूचना - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 February 2019

demo-image

बडा़ रेल हादसा होते होते बचा ,भगदड़ में 1 दर्जन से अधिक लोगो के जख्मी होने की सूचना


 
समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मुख्यालय स्थित समस्तीपुर जंक्शन फॉर्म नंबर 4 से समस्तीपुर -सिवान पैसेंजर ट्रेन आज अपराह्न 3 बजे समस्तीपुर प्लेटफॉर्म से खुलते ही गार्ड डिब्बा समेत दो पटरी से नीचे उतर गई .जिस कारण भीषण रेल हादसा होते होते बची. घटना उस समय हुई जब स्टेशन से गाड़ी खुली .प्लेटफॉर्म से मात्र 100 गज की दूरी जाते जाते यात्रियों में हलचल और भगदड मच गई, देखते देखते कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते हैं समस्तीपुर मंडल के तमाम बड़ी अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना के कारण फॉर्म नंबर 4 और 5 पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है. इस दुर्घटना के कारण कई दूरगामी ट्रेन प्रभावित होने की संभावना है प्रमुख ट्रेनों में अवध आसाम, स्वतंत्रा सेनानी, समेत आधे दर्जन से अधिक विलम से चलने की संभावना है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
 इस कारण बिना गार्ड डिब्बे के ही प्रस्थान किए गए हैं
2019-02-23-18-18-26

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *