मुजफ्फरपुर से भी लीक हुआ मैट्रिक का प्रश्न पत्र, प्रथम पाली में साइंस का था एग्जाम - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 February 2019

demo-image

मुजफ्फरपुर से भी लीक हुआ मैट्रिक का प्रश्न पत्र, प्रथम पाली में साइंस का था एग्जाम

प्रशासन के लाख दावे के बावजूद मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया. मुजफ्फरपुर में एग्जाम शुरू होते ही महज दस मिनट के बाद प्रश्न पत्र वायरल हो गया. परीक्षार्थियों के परिजनों और अभिभावकों को जैसे ही प्रश्न पत्र मिला इसका उत्तर बनाकर परीक्षा दे रहे छात्रों के पास पहुँचाने की कोशिश शुरू हो गई.


IMG_20190223_144717




लीक हुआ पर्चा मिलान करने पर असली पाया गया. प्रश्न पत्र की कॉपी की तस्वीर खींचकर Whatsapp से ही किसी ने वायरल कर दी. इस घटना के बाद पूरा प्रशासन सकते में है. और अपने उसने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी. पर्चा प्रथम पाली का है जो विज्ञान का है.
IMG_20190223_144627


बता दें कि ऐसी ही घटना सुपौल में भी सामने आई है. और वहां भी Whatsapp के माध्यम ही प्रश्न पत्र और उसके जवाब वायरल हो रहे हैं. कटिहार से भी पेपर लीक की खबरें हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Author Details

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *