प्रशासन के लाख दावे के बावजूद मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया. मुजफ्फरपुर में एग्जाम शुरू होते ही महज दस मिनट के बाद प्रश्न पत्र वायरल हो गया. परीक्षार्थियों के परिजनों और अभिभावकों को जैसे ही प्रश्न पत्र मिला इसका उत्तर बनाकर परीक्षा दे रहे छात्रों के पास पहुँचाने की कोशिश शुरू हो गई.
लीक हुआ पर्चा मिलान करने पर असली पाया गया. प्रश्न पत्र की कॉपी की तस्वीर खींचकर Whatsapp से ही किसी ने वायरल कर दी. इस घटना के बाद पूरा प्रशासन सकते में है. और अपने उसने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी. पर्चा प्रथम पाली का है जो विज्ञान का है.
बता दें कि ऐसी ही घटना सुपौल में भी सामने आई है. और वहां भी Whatsapp के माध्यम ही प्रश्न पत्र और उसके जवाब वायरल हो रहे हैं. कटिहार से भी पेपर लीक की खबरें हैं.
No comments:
Post a Comment