तिलक समारोह से लौट रही पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, 12 घायल - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 17 February 2019

demo-image

तिलक समारोह से लौट रही पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत, 12 घायल

बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
images%252817%2529


जानकारी के मुताबिक, घटना सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र की है. ट्रंक और पिकअप के बीच आमने- सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. कहा जा रहा है कि सभी मृतक और घायल तिलक समारोह में हिस्सा लेकर पिकअप से लौट रहे थे. तभी हादसा हो गया. सूत्रों के मुताबिक, 7 की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए . इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को पटना पीएमसीएच  रेफर कर दिया गया है. मामूली रूप से घायलों का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. भीषण हादसा सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास हुआ है.

बताया जा रहा है कि सभी लोग गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के तिलक समारोह में हिस्सा लेकर पिकअप से रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बाबा के पतेजी से लौट रहे थे. तभी ट्रक और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में शिबू राम, अजित कुमार, विकाश कुमार, बृजेश कुमार, मनु कुमार, साहब हुसैन और लालबाबु राम की मौत हो गई. सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *