मुज़फ़्फ़रपुर : बीते 14 फरवरी 2019 को वैलेंटाइन डे का विरोध करने कर मुज़फ़्फ़रपुर प्रशासन ने वैभव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उसी शाम वायरल हुई एक वीडियो में नगर थाना में वैभव मिश्रा की बुरी तरह से पिटाई होने का मामला सामने आया। प्रशासन के द्वारा किसी एक व्यक्ति को इस तरह से पीटने का यह प्रकरण समझ के परे था।
परंतु मिली जानकारी के अनुसार वैभव मिश्रा को अहियापुर में दर्ज एक काउंटर केस के तहत गिरफ्तार किया था।
बरहाल सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाते हुए वैभव मिश्रा को रिहा करने का आदेश दे दिया हैं।
बरहाल इस मामले में वैभव मिश्रा की पत्नी दीपशिखा परासर ने पुलिस द्वारा इस निर्ममता की शिकायत मानवधिकार संगठन में करने की बात कही हैं।
आमजनों का भी कहना हैं गिरफ्तारी होना कोई बड़ी बात नही प्रशासन किसी मुद्दे पर किसी संदिग्ध को गिरफ्तार कर भी लेती हैं तो इस तरह से पीटना कही से भी उचित नही हैं।
No comments:
Post a Comment