पुलवामा मुठभेड़ में घायल कमांडो भी हार गया जिंदगी की जंग…अलविदा शहीद संदीप - NNB LIVE

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 20 February 2019

demo-image

पुलवामा मुठभेड़ में घायल कमांडो भी हार गया जिंदगी की जंग…अलविदा शहीद संदीप

New Delhi :  पुलवामा में जवानों पर हुए आ’तंकी हमले से पहले 11 फ़रवरी को आ’तंकी मुठभेड मे घायल फरीदाबाद के अटाली गांव के पैरा कमांडो नायक हवलदार संदीप जिंदगी की जंग हार गए हैं। गौरतलब है की संदीप पुलवामा अटैक से तीन दिन पहले पुलवामा एरिया में आ’तंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये थे।

इस मुठभेड़ के दौरान उन्हें चार गोली लगी थी, तब से वो अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे। मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। घायल होने के बाद से ही संदीप का जम्मू बेस अस्पताल मे इलाज चल रहा था। संदीप के शहीद होने की खबर जैसे ही उन्के पैतृक गांव फरीदाबाद के अटाली पहुंची खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई जिसके बाद पूरे गांव मे शोक की लहर है।
Screenshot_2019-02-20-11-18-32-986_com.facebook.katana

बता दें पैरा कमांडो संदीप हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पृथला विधानसभा के अटाली गांव का रहने वाला है। कमांडो संदीप की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम सा छा गया। वहीं गांव के लोगों से बात की तो गांव के लोगों ने बताया कि संदीप लगातार 8 दिन से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था और मंगलवार को सुबह 10:00 बजे खबर मिली कि संदीप शहीद हो गया।

उसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं कहीं ना कहीं लोगों के अंदर पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा भी दिखाई दे रहा है और लोगों ने सरकार से मांग की है कि सरकार को हमारे देश के जवानों की शहादत को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए। वहीं संदीप का पार्थिक शरीर अभी तक गांव नहीं पहुंचा है। संदीप का पार्थिव शरीर बुधवार को शाम करीब 5 बजे गांव में पहुंचेगा जिसके बाद संदीप के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *