कुमार गौरव की रिपोर्टिंग
घोड़ासहन उच्च विद्यालय के प्रांगण में मिडिया फाॅर बोर्डर हार्मोनी के तत्वावधान में आयोजित भारत-नेपाल मैत्री संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते शिवहर के सांसद रमा देवी,नेपाल सरकार के भौतिक पूर्वाधार (यातायात) विकास राज्य मंत्री डाक्टर डिम्पल कुमारी झा, नेपाल के पर्सा (वीरगंज) के सांसद प्रदीप यादव, संजय कुमार ठाकुर, पूर्व राजदूत व त्रीभुवन विश्व विद्यालय के प्राध्यापक विजय कान्त कर्ण । इस अवसर पर अतिथियों ने भारत-नेपाल समिट-2017-2018 से सम्बंधित पत्रिका * रिश्ते *
का विमोचन भी किया गया । वक्ताओं ने भारत-नेपाल के बीच आदि काल से स्थापित सांस्कृतिक , प्राकृतिक, धार्मिक और बेटी-रोटी के सम्बन्धों में और अधिक प्रगाढ़ता की जरूरत बतायी और सीमा को खुले रहने देने की वकालत की । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरेन्द्र तिवारी तथा उनकी टीम सहित कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले पत्रकारों नवेन्दु सिंह, राजू सिंह, राहुल कुमार, आशीत तिवारी,प्रो0एल बी सिंह,राम विलास यादव, अभिमन्यु कुमार, राजीव कुमार, अनिल तिवारी आदि की वक्ताओं ने भूरि- भूरि प्रशंसा की । समारोह में भारत और नेपाल के कई राजनेताओं के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे ।धन्यवाद ज्ञापन मोतिहारी के वरिष्ठ पत्रकार और जर्नलिस्ट वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर ने किया ।इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर पुलवामा के शहीदों के प्रति तथा पूर्व सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
No comments:
Post a Comment