खुद को सचिवालय कर्मी बताकर शादी करने जा रहा बांका का युवक हाजत पहुंच गया। बांका के तिलकवाड़ का शिवशंकर सिंह तोमर खुद को सचिवालय सहायक बताकर जमालपुर की एक लड़की से शादी करने जा रहा था। 17 फरवरी को जमालपुर में ही इंगेजमेंट भी कर लिया था। दहेज में 20 लाख नकद और एसयूवी गाड़ी देने पर बात भी बन गई थी। इस बीच शिवशंकर की बातों से लड़की पक्ष को शक हुआ और वे गुरुवार को तहकीकात करने सचिवालय पहुंच गए। लड़की के मामा और अन्य लोग जब सचिवालय गए तो वहां के अधिकारियों ने शिवशंकर को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की वाले शिवशंकर को पकड़कर एसएसपी ऑफिस ले गए। लड़की के मामा के बयान पर सचिवालय थाने में शिवशंकर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शिवशंकर से पूछताछ कर रही है।
घर पर लगाया था सेक्शन ऑफिसर का बोर्ड
लड़की के मामा ने बताया कि शिवशंकर ने अपने परिवार वालों और गांव वालों से भी झूठ बोला है। वह अपने घर के बाहर अपना नेम प्लेट लगाया हुआ है, जिसमें लिखा हुआ है कि असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सचिवालय। इतना ही नहीं शिवशंकर ने अपने फेसबुक पेज पर भी खुद के बारे में लिखा है कि वह सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर है।
![]() |
Facebook profile |
दोस्त के डेस्क पर बैठकर देता था झांसा
लड़की के मामा ने कहा कि हमलोग पहले भी पता करने गए थे। तब यह हमलोगों से उद्योग विभाग में ही मिला था और अपने एक दोस्त से भी मिलवाया था। शिवशंकर ने कहा कि जब भी लड़की वाले हमसे मिलने आते थे, हम अपने दोस्त के टेबल पर जाकर बैठ जाते थे। उसने कहा कि मेरे कुछ मित्रों का चयन हाल ही में सचिवालय में हुआ है।
लड़का शिवशंकर सिंह तोमर सचिवालय में नौकरी नहीं करता था बल्कि वह बेरोजगार है. दोनों पक्ष बांका जिले के ही रहनेवाले बताए जा रहे हैं!
No comments:
Post a Comment