पटना : बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 12वीं के नतीजों की घोषणा की. तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ. इस बार कुल 79.76 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पिछली बार से बेहतर गया है इस बार रिजल्ट. टोटल 10 लाख 19 हजार 795 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
- कुल 13 लख 15 382 ने फॉर्म भरा था, 79.76 प्रतिशत पास की है.
- कला में 4 लाख 25 550 76.53%
- वाणिज्य 59 हजार 93.02 प्रतिशत%
- 5 लाख 35 हजार 110 पास विज्ञान, 81.20 %
- पहली बार मार्च में इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ
- कुल 13 लख 15 382 ने फॉर्म भरा था, 79.76 प्रतिशत पास की है.
- कला में 4 लाख 25 550 76.53%
- वाणिज्य 59 हजार 93.02 प्रतिशत%
- 5 लाख 35 हजार 110 पास विज्ञान, 81.20 %
- आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
- रिकॉर्ड समय में रिजल्ट
- 6 फरवरी से 16 फरवरी तक परीक्षा हुई थी
- 136 मूल्यांकन केंद्र
- 28 दिनों के अंदर रिजल्ट मिला
इसके साथ ही बिहार बोर्ड पहला ऐसा बोर्ड बना जिसने मार्च में रिजल्ट जारी कर दिया. लोकसभा चुनाव के चलते इस बार अधिकतर बोर्ड की परीक्षाएं जल्दी आयोजित कर दी गई थी. बिहार बोर्ड परीक्षा के मात्र 44 दिनों बाद रिजल्ट (BSEB Result) जारी कर आज एक रिकॉर्ड बना दिया.
बिहार बोर्ड का रिजल्ट Bihar Board Official Website- biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (BSEB Result 2019) इन वेबसाइट्स से ही चेक कर पाएंगे.
Bihar Board Result 2019 कैसे करना है चेक?
-बिहार इंटर की परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर डाले अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-बिहार इंटर की परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-अपना रोल नंबर डाले अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
बिहार इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी. बता दें कि पिछले साल 12वीं की परीक्षा 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी. 12वीं में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. आर्ट्स में 63.12, कॉमर्स में 91.32 और साइंस में 44.71 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. पिछले साल 434 अंकों के साथ कल्पना कुमारी ने टॉप किया था.
No comments:
Post a Comment