साइंस में प्रथम स्थान पर दो छात्र रहे, इसमें नालंदा की रोहिणी प्रसाद को 94.6 प्रतिशत और अरवल के पवन कुमार 94.6 प्रतिशत अंक से टॉपर बनी हैं. 94.4 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 94.2 प्रतिशत लाकर कटिहार के मोहम्मद अहमद तीसरे स्थान पर रहे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) अधिकारी ने कहा कि बिहार बोर्ड के टॉपर्स को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.
साल 2018 में कल्पना कुमारी ने साइंस इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 434 अंकों के साथ टॉप किया था. वह NEET परीक्षा 2018 की टॉपर भी थी. कॉमर्स स्ट्रीम में आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा 434 अंकों के साथ टॉपर थीं. जमुई के सिमुलतला अवसिया विद्यालय की कुसुम कुमारी ने 424 अंक प्राप्त कर आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया था.
साल 2018 में कल्पना कुमारी ने साइंस इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 434 अंकों के साथ टॉप किया था. वह NEET परीक्षा 2018 की टॉपर भी थी. कॉमर्स स्ट्रीम में आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा 434 अंकों के साथ टॉपर थीं. जमुई के सिमुलतला अवसिया विद्यालय की कुसुम कुमारी ने 424 अंक प्राप्त कर आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया था.
No comments:
Post a Comment